बेमेतरा।CG NEWS :बेमेतरा जिले में आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने अपनी लंबित मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ के बैनर तले यह प्रदर्शन प्रदेशाध्यक्ष पद्मावती साहू के नेतृत्व में किया गया। कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय का घेराव किया और जमकर नारेबाजी करते हुए अपनी नाराजगी जताई।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व उन्होंने अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा था, जिसमें क्रेश कार्यकर्ताओं के गलत प्रमोशन, फर्जी नियुक्तियों की जांच, लंबे समय से एक ही स्थान पर पदस्थ पर्यवेक्षकों को हटाने, पोषण ट्रैकिंग में हो रहे मानसिक दबाव और अधिकारियों द्वारा दी जा रही बार-बार हटाने की धमकियों जैसी कई अहम मांगों को शामिल किया गया था।
हालांकि, प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से नाराज होकर जिलेभर से सैकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं कलेक्टोरेट कार्यालय के पास एकत्रित हुईं। रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी का घेराव किया और अंततः कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार राजाराम लहरे को सौंपा।
प्रदेशाध्यक्ष पद्मावती साहू ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो रायपुर में प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया जाएगा। वहीं, जिला अध्यक्ष विद्या जैन ने प्रशासन को 20 अप्रैल तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि तय समयसीमा में समाधान नहीं हुआ, तो 22 अप्रैल से कचहरी चौक में भूख हड़ताल की जाएगी।