बिलासपुर। CG NEWS : जिले के कोटा थाना अंतर्गत बेलगहना चौकी क्षेत्र में बिना वैध चिकित्सा लाइसेंस के इलाज करने वाले झोलाछाप डॉक्टर के गलत उपचार से दो बच्चों की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
17 जुलाई 2024 को ग्राम करवा निवासी प्रार्थी जब्बार अली ने बेलगहना चौकी में शिकायत दर्ज कराई कि टेंगनमाडा के झोलाछाप डॉक्टर दीपक गुप्ता उर्फ चिंटू गुप्ता के गलत इलाज के कारण उनके दो बेटों, इरफान अली (13) और इरमान अली (14) की मृत्यु हो गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मर्ग इंटिमेशन दर्ज कर जांच शुरू की।