बिलासपुर। CG VIDEO : जिले के ग्राम पंचायत भवन महमंद के सामने एक बलेनो कार ने सरेआम सड़क पर चल रहे एक लड़के और लड़की को रौंद दिया। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, कार चला रहा व्यक्ति एक पुलिसकर्मी बताया जा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तेज़ रफ्तार बलेनो कार बिना किसी रोक-टोक के सीधे युवक और युवती को टक्कर मारते हुए निकल जाती है। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और लोग घायलों को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे।