Entertainment NEWS : पिछले कुछ सालों में बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में आई, जिन्होंने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की, जिससे फिल्म के मेकर्स और स्टारकास्ट की बल्ले-बल्ले हो गई. ऐसे में आपके जहन में शाहरुख खान से लेकर रजनीकांत, विक्की कौशल और राम चरण जैसे बड़े नाम आ रहे होंगे. लेकिन हम इनमें से किसी की भी बात नहीं कर रहे हैं. आज हम आपको उस एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो भारतीय सिनेमा का सबसे छोटा एक्टर कहलाता है, जिसने सिर्फ 3 फिल्मों से इतनी कमाई कि अच्छे-अच्छों की हवा खराब हो जाए.
2023 से लेकर 2025 तक बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने छप्परफाड़ कमाई की. हालांकि, अब जब से ओटीटी का जमाना आया है, लेकिन फिल्म देखने लिए थिएटर ही कम ही जाते हैं. लेकिन कुछ फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आती हैं कि वो उसके थिएटर में ही देखना पसंद करते हैं. आज हम आपको फिल्म इंडस्ट्री के उस एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने बेहद कम उम्र के साथ-साथ कम समय में दर्शकों के बीच अपनी जबरदस्त पहचान बनाई. इतना ही नहीं, उसने अपनी 3 फिल्मों से छप्परफाड़ कमाई की.
आज कल की फिल्मों में स्टारपावर के साथ-साथ कहानी का असर भी बहुत मायने रखता है. ऐसे में कुछ एक्टर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने छोटे किरदारों के जरिए बड़ा नाम कमाया है और कमाई के मामले में अच्छे-अच्छे सुपरस्टार को भी फेल कर दिया. हम बात कर रहे हैं तमिल इंडस्ट्री से जुड़े एक्टर जाफर सादिक की, जिन्होंने पिछले कुछ सालों में रिलीज हुई 3 बड़ी फिल्मों में बतोर को-एक्टर के तौर पर जबरदस्त पहचान बनाई है. खास बात ये है कि उनकी हाइट महज 4 फीट 8 इंच है. इसलिए उनको भारत के सबसे छोटे एक्टर के तौर पर पहचान मिली.
भले ही जाफर सादिक की हाइट कम हो, लेकिन टैलेंट और मौजूदगी से उन्होंने सबका दिल जीता है. जाफर सादिक ने अपने करियर की शुरुआत 2020 में की थी. तब उनकी उम्र 25 साल थी और अब 29 साल के जाफर तमिल सिनेमा में तेजी से उभरते हुए एक्टर के तौर पर पहचान बना चुके हैं. आज के समय में वो कई डायरेक्टर्स की पहली पसंद भी बन चुके हैं. 2022 से उन्होंने लगातार बड़ी फिल्मों में काम किया है और छोटे किरदार होने के बावजूद उन्होंने दर्शकों पर अपने अभिनय से गहरी छाप छोड़ी.
खास बात ये है कि भले ही वो ज़्यादा स्क्रीन पर न दिखें, लेकिन जिस फिल्म में होते हैं, उसका नाम बड़ी कमाई वाली फिल्मों में जुड़ जाता है. जाफर ने 2020 में विग्नेश शिवन की शॉर्ट फिल्म ‘पावा कढ़ाइगल’ से शुरुआत की थी, लेकिन 2022 में उन्होंने ‘विक्रम’ फिल्म से जबरदस्त पहचान हासिल की. फिल्म में उन्होंने विजय सेतुपति के गैंग में एक गुंडे के रोल प्ले किया था. इस फिल्म ने करीब 414 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. इसके बाद वो 2023 में रजनीकांत की ‘जेलर’ और शाहरुख खान की ‘जवान’ में भी दिखे.
ये दोनों फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रहीं और सभी ने इन फिल्मों में जाफर के किरदार को नोटिस भी किया. अगर इन तीनों फिल्मों की कुल कमाई की बात करें तो ये आंकड़ा 2200 करोड़ रुपये से भी ऊपर जाता है. ये आंकड़ा शाहरुख खान की कुल कमाई (2100 करोड़), राम चरण और जूनियर एनटीआर (1300 करोड़), यश (1200 करोड़) और रजनीकांत (650 करोड़) से भी कहीं ज्यादा है. छोटे किरदार में रहते हुए भी जाफर सादिक ने साबित कर दिया है कि अगर टैलेंट हो, तो पहचान अपने आप मिल जाती है.