रायपुर . Raipur News : रायपुर के गुरुकुल महिला महाविद्यालय में आज दिनांक 17 अप्रैल को विदाई समारोह का आयोजन हुआ। द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने तृतीय वर्ष की छात्राओं के लिए गुरुकुल प्रेक्षागृह में शानदार विदाई समारोह सजाया। कार्यक्रम में मस्ती से भरपूर गेम्स, डांस, रैम्प वॉक और केक कटिंग ने समां बांध दिया।
विदाई की शाम में ‘मिस फेयरवेल’ का खिताब पायल रजक को मिला। इस मौके पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संध्या गुप्ता, उपप्राचार्य डॉ. राजेश अग्रवाल और अन्य प्राध्यापकगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन निखत रजा, पायल साहू, वर्तिका साहू, वैशाली मिश्रा और तनू साहू ने किया।