मेरठ। BIG NEWS: एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें पति को जान से मारने के बाद खुद बचने के लिए मुस्कान और साहिल की तरह खौफनाक साजिश रची गई. इस बार नीला ड्रम नहीं बल्कि सपेरे से एक सांप खरीद कर लाया गया. पति को मारने के बाद पत्नी रविता ने उसे बिस्तर पर छोड़ दिया गया. बाद में दावा किया गया कि एक युवक को सोते समय सांप ने 10 बार डंसा और उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने असलियत सामने ला दी.
यह घटना अमित के साथ हुई. जो मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव का रहने वाला था. एक सीधा-सादा मेहनतकश मजदूर. रोज की तरह काम से लौटकर चारपाई पर सोया और सुबह उसकी लाश मिली, साथ में बिस्तर पर एक जिंदा सांप भी दिखा. लोगों ने यही मान लिया कि अमित को सांप ने काट लिया और उसकी मौत हो गई. गांव में हड़कंप मच गया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिनमें साफ दिख रहा था कि चारपाई पर एक सांप बैठा हुआ था. वह अमित को काट भी रहा है. परिवार वाले भी सदमे में थे और सबने यही मान लिया कि सांप के कांटने से ही अमित की मौत हुई.