जांजगीर-चांपा। भरत सिंह चौहान. CG : नवागढ़ नगर पंचायत सीएमओ और राजस्व विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते नवागढ़ नगर पंचायत बना अवैध बेजा कब्जा का गढ़ जिम्मेदार अधिकारी लगाम लगाने में नाकाम।
बता दे कि पूरा मामला जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ नगर पंचायत का है, जहां अवैध कब्जा को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है, जैसे-जैसे दिन बीतता जा रहा है वैसे-वैसे नवागढ़ नगर पंचायत में बेजाकब्जा को लेकर सरगर्मी तेज होते जा रही है, जहां अवैध कब्जा को लेकर नवागढ़ में सियासी इस कदर मचा हुआ है कि लोग और जन प्रतिनिधि एक दूसरे ऊपर आरोप लगा रहे हैं, तो दूसरी तरफ नगर पंचायत सीएमओ और राजस्व विभाग के अधिकारी जांच के नाम पर अपना पल्ला झाड़ते हुए मामले को ठंडे बस्ते में डाल दे रहे है। जहां नवागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष अर्चना देवांगन ने पूर्व छात्रावास अधीक्षक के ऊपर छात्रावास प्रस्तावित भूमि पर कब्जा का आरोप लगाया है, तो दूसरी तरफ पूर्व छात्रावास अधीक्षक परमेश्वर सांडे ने वर्तमान अध्यक्ष के आरोपो को नकारते हुए, वास्तविक चीजों पर प्रकाश डालने की बात कही है।
तो वही नवागढ़ नगर पंचायत में अधिकारियों के सह में लगातार अवैध कब्जा का आतंक बढ़ रहा है यह कहना कोई गलत नहीं होगा, क्योंकि जिस तरीके से नवागढ़ नगर पंचायत सीएमओ और राजस्व विभाग के अधिकारियों का रवैया है इससे देखकर यह साफ पता चलता है कि कैसे जिम्मेदारो द्वारा ही कब्जा करवाया जा रहा है।
अब देखना क्या होगा की ट्रिपल इंजन की सरकार में क्या अवैध कब्जाधारियों पर लगाम लगाया जा सकता है या फिर केवल आश्वासन पर ही ट्रिपल इंजन की सरकार पिछले 5 सालों तक नवागढ़ नगर पंचायत में अपनी सत्ता चलाएगी यह अब देखने वाली बात है।