मुंबई।NEWS UPDATE :एक चौंकाने वाली घटना में, 51 वर्षीय पुणे निवासी विजय भालेराव को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) पर उस समय गिरफ्तार किया गया जब इमिग्रेशन जांच के दौरान उसके पासपोर्ट के कुछ पन्ने फटे हुए पाए गए। पुलिस के अनुसार, भालेराव ने यह हरकत अपने परिवार से बैंकॉक यात्राएं छुपाने के इरादे से की थी।
पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि भालेराव पिछले साल चार बार बैंकॉक गया था और इस महीने की शुरुआत में भी वह इंडोनेशिया की यात्रा कर चुका है। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि उसने जानबूझकर अपने पासपोर्ट के पन्ने फाड़ दिए ताकि उसके परिवार को उसकी विदेश यात्राओं की जानकारी न मिल सके।
इमिग्रेशन अधिकारियों द्वारा संदिग्ध पाए जाने के बाद भालेराव को सहार पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहाँ उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और पासपोर्ट अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि भालेराव की इन यात्राओं का उद्देश्य क्या था और कहीं कोई आपराधिक गतिविधि तो इससे जुड़ी नहीं है।