बिलासपुर। CG News : शहर के टिकरापारा इलाके में सोमवार, मंगलवार की दरम्यानी रात हुए पथराव, मारपीट और आगजनी की घटना ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है। बताया जा रहा है कि यह हमला दो गुटों के बीच चार महीने से चल रहे विवाद का नतीजा है। इस हिंसा में 3 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। इतना ही नहीं, एक चर्चित भाजपा नेता का नाम सामने आने के बाद पुलिस की कार्यवाही पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक गणेश नगर चुचुहियापारा के प्रियांशु बक्सेल, गुलशन अटलेश्वर और आदर्श मिरी सोमवार देर रात कामलीवाले बाबा के उर्स में शामिल होकर लौट रहे थे। मन्नू चौक के पास पहले से घात लगाए बैठे 35-40 लड़कों ने हथियारों से लैस होकर इन पर हमला कर दिया। जान बचाकर भागे युवकों की बाइक और एक स्कूटी को हमलावरों ने सड़क पर पटककर आग के हवाले कर दिया….
घटना की शिकायत आदर्श मिरी की ओर से सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई, लेकिन पुलिस केवल 3-4 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज करने की बात कह रही है। जबकि पीड़ितों का आरोप है कि यह संघर्ष पिछले 3-4 महीनों से जारी है और साप्ताहिक रूप से मारपीट की घटनाएं हो रही हैं। अगर समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो यह गैंगवार कभी भी मर्डर जैसी बड़ी वारदात में बदल सकती है।