गरियाबंद।
उप मुख्य मंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा के निवास में राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित विमोचन समारोह में समाज के युवा मंच के प्रदेश महासचिव, व्याख्याता एवं एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा के प्रकाशित विद्यालय पर एकाग्र काव्य संग्रह “ओ मेरी पाठशाला ” का विमोचन हुआ । उप मुख्य मंत्री विजय शर्मा के मुख्य आतिथ्य तथा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विजय शर्मा ने काव्य संग्रह विमोचन अवसर पर एक समीक्षात्मक उदबोधन में कहा विद्यालय के चाक, ब्लैक बोर्ड, टाट पट्टी, बेंच, कुर्सी, शिक्षक, प्रयोगशाला, दर्ज संख्या प्रवेश उत्सव, लेक्चर स्टैंड, कक्षा की घंटी, बच्चों की पढ़ाई शरारत व ऐसे ही 61 काव्य संग्रह संदेश युक्त,शिक्षा प्रद एवं एक नया प्रयोग है। ये कविताएँ वर्तमान एवं भविष्य की शिक्षा व्यवस्था को विवेचित करती है उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सागर की कलम चलती रहे और ऐसी रचनाएं आती रहे। अध्यक्षता कर रहे समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा ने कहा संग्रह में शैक्षणिक ज्ञान और समझ को सरस बनाकर प्रकारांतर में सूत्र रूप में संजोने का संयोजन महत्वपूर्ण प्रमाणित हुआ है। प्रस्तुत कृति की भाषा सरल-सहज, सुगम और सुबोध है। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कवयित्री सुधा शर्मा तथा आभार व्याख्याता मीनाक्षी शर्मा ने किया।
उक्त अवसर पर जिला गरियाबंद अध्यक्ष अश्वनी तिवारी, अध्यक्ष विप्रकुल ब्राह्मण समाज राजिम देवेन्द्र शर्मा, साहित्यकार शरद शर्मा,अधिकारी एवं कर्मचारी फेडरेशन जिला गरियाबंद महासचिव बसन्त त्रिवेदी,अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रवक्ता बसंत मिश्रा, बीआर सी फिंगेश्वर सुभाष शर्मा, पत्रकार प्रेस क्लब सचिव गोविन्द तिवारी, महेंद्र द्विवेदी, धीरेन्द्र शर्मा,धमेन्द्र शर्मा, सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिला गरियाबंद राजिम के शिक्षक सागर शर्मा के इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी ए. के.सारस्वत, डीएमसी खेलसिंह नायक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामेंद्र जोशी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।