बिलासपुर। CG : सड़क किनारे खेत के फेंसिंग के लिए लगाए गए तार जाली में युवक की फंसी लाश मिली है। स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दे दी। युवक की लाश के पास ही एक मोटरसाइकिल भी पड़ी हुई है। लाश मिलने की जानकारी लगते ही मौके पर लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई है।
तखतपुर क्षेत्र के ग्राम गिरधौना कोड़पुरी मार्ग में सुबह लोगो ने कोटवार संतोष दास मानिकपुरी के खेत में लगाए गए फेंसिंग में एक युवक का शव फंसा हुआ देखा। सड़क के किनारे खेत की फैंसिंग में शव होने की जानकारी लगते ही गांव में सनसनी फैल गई और उसे देखने के लिए लोगो की भीड़ लग गई है। शव के पास ही एक दुर्घटनाग्रस्त लाल रंग की मोटरसाइकिल भी पड़ी हुई मिली।
बता दें कि युवक की उम्र लगभग 30 से 35 साल की है। जिस तरह से शव फैंसिंग में फंसा है और पास ही दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल मिलने से युवक की दुर्घटना में मौत होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
देर रात मोटरसाइकिल में सवार युवक या तो अनियंत्रित हो गया होगा या फिर किसी अन्य वाहन से टकराकर सड़क किनारे खेत की फैंसिंग में घुसकर घायल हो गया होगा।रात होने के चलते उसे समय पर सहायता नहीं मिलने से मौत हुई हो गई होगी। अभी केवल आशंका जताई जा रही है। वास्तविक जानकारी तो पुलिस के आकर शव के शिनाख्त होने और जांच के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है।