रायपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमे प्रदीप देवांगन नामक ई-रिक्शा चालक ने कुत्ता खरीदने के लिए पैसे नहीं मिलने पर अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी। हथौड़ी से हमला कर पहले मां की जान ली और फिर पत्नी पर भी जानलेवा हमला किया। यह पूरा मामला उरला थाना क्षेत्र का है।
घायल हालत में माँ को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पत्नी की हालत गंभीर है और इलाज जारी है। वारदात के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।