जांजगीर-चांपा।CG NEWS : राहोद निवासी रामप्रसाद यादव से जमीन और शेयर ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 1 करोड़ 24 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी पीयूष जायसवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को चाम्पा थाना और साइबर टीम की संयुक्त कार्रवाई में रायगढ़ के पलगड़ा इलाके से घेराबंदी कर पकड़ा गया।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित रामप्रसाद यादव की पहचान आरोपी पीयूष जायसवाल से एक सेमिनार के दौरान हुई थी। इस सेमिनार में पीयूष ने जमीन खरीद-बिक्री और शेयर मार्केट में निवेश कर बड़ा लाभ कमाने के लालच में लोगों को निवेश के लिए प्रेरित किया। इसी झांसे में आकर प्रार्थी ने आरोपी के बताए विभिन्न बैंक खातों में और नगद मिलाकर कुल ₹1,24,10,000 रुपये दिए।
लेकिन निवेश के बाद न तो जमीन दी गई और न ही शेयर ट्रेडिंग में किसी प्रकार का लाभ मिला। पैसे की मांग करने पर आरोपी ने पीड़ित को चेक दिए, जो बाउंस हो गए। पीड़ित की शिकायत पर थाना चाम्पा में मामला दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देश पर तत्काल एक टीम गठित की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और एसडीओपी चांपा यदूमणि सिदार के मार्गदर्शन में साइबर टीम और थाना चांपा की टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की। जानकारी मिली कि आरोपी रायगढ़ में छिपा है। मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पलगड़ा क्षेत्र में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछने पर उसने ठगी की बात कबूल कर ली। आरोपी ने बताया कि उसने क्षेत्र के कई लोगों से इसी तरह ठगी की है। उसने ठगे गए पैसों से कई जगह जमीन और प्लॉट खरीदे हैं, साथ ही दो चारपहिया वाहन भी खरीदे हैं।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने ठगी की रकम से खरीदे गए दो चारपहिया वाहन, तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस अब आरोपी के बैंक खातों और अन्य लेनदेन की जांच कर रही है। इसके अलावा, इस ठगी के नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।