रायपुर। CG NEWS :छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का 18 अप्रैल को दिनभर का कार्यक्रम विभिन्न स्थानों पर निर्धारित है। वे आज बलरामपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। दिन की शुरुआत में मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री दोपहर 12:20 बजे अपने निवास से रवाना होकर 12:30 बजे अटल बिहारी वाजपेयी सभागार पहुंचेंगे। यहां वे छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नवनियुक्त अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद वे निवास लौटकर कुछ समय के लिए विश्राम करेंगे।
दोपहर 2:00 बजे मुख्यमंत्री रायपुर पुलिस ग्राउंड स्थित हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा जशपुर जिले के आब्रक श्रीकोट के लिए रवाना होंगे। वहां वे 3:20 से 3:50 बजे तक एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वे 3:55 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे और शाम 5:15 बजे अपने निवास पहुंचेंगे।