बिलासपुर।CG NEWS : कोटा थाना क्षेत्र के बरभाठा गांव से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। नशे में धुत एक लापरवाह ट्रैक्टर चालक ने सड़क किनारे बैठी महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है।
घटना 16 अप्रैल की है, जब बरभाठा निवासी कलाबाई पोर्ते ने कोटा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि ट्रैक्टर क्रमांक CG 10 W 4129 को चला रहे राजू बैगा सोनवानी ने तेज गति और लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए तिलबाई नामक महिला को ठोकर मार दी। गंभीर चोटों के चलते तिलबाई की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के वक्त आरोपी चालक शराब के नशे में था और बिना हेडलाइट जलाए ट्रैक्टर चला रहा था। घटना के बाद वह मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और सघन घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कोटा पुलिस ने आरोपी राजू बैगा सोनवानी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या (IPC की धारा 304A) का मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
यह हादसा एक बार फिर से लापरवाही और नशे में वाहन चलाने के खतरनाक परिणामों की तरफ इशारा करता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।