जांजगीर-चांपा।CG NEWS :जांजगीर-चांपा जिले के गेमन पुल के पास स्थित *युवान एवी वर्ल्ड* नामक इलेक्ट्रिक बाइक एवं स्कूटी के शोरूम में आज दोपहर भीषण आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
आग इतनी तेजी से फैली कि शोरूम में मौजूद *रेड मोटर कंपनी* की तीन इलेक्ट्रिक बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। इसके अलावा शोरूम में लगा एयर कंडीशनर (एसी), सीलिंग और ऑफिस का सारा जरूरी सामान भी आग की चपेट में आ गया और नष्ट हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। साथ ही, आसपास के लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की।
इस हादसे में राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। हालांकि संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।