रायपुर।CG NEWS :प्रदेश में अब गांजा तस्करी का नेटवर्क न सिर्फ ओडिशा से बल्कि विदेशों से आने वाले मादक पदार्थों तक पहुंच चुका है। रायपुर की टिकरापारा थाना पुलिस ने एक ऐसे ही तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो विदेशी गांजा (OG) की तस्करी में संलिप्त था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भाठागांव बस स्टैंड के पास आरोपी तुषाल मूलचंदानी (23 वर्ष), निवासी विशाल नगर, तेलीबांधा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से 15.25 ग्राम विदेशी गांजा और एक लाख रुपये कीमत का आईफोन बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर की गिरफ्तारी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि तुषाल मूलचंदानी धनवंतरी मेडिकल के पीछे शुलभ शौचालय के पास विदेशी गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना की पुष्टि होते ही टिकरापारा थाना पुलिस की टीम ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया।
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसे यह मादक पदार्थ उसका दोस्त पंकज चावला, निवासी दलदल सिवनी, मोवा ने मुंबई से मंगवाकर दिया था। तुषाल इस गांजे को ग्राहक तक पहुंचाने के लिए बस स्टैंड आया था।
फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है। यह घटना छत्तीसगढ़ में नशे के बढ़ते कारोबार पर गंभीर चिंता पैदा कर रही है।