बिलासपुर। CG VIDEO : जिले के मोपका बाजार चौक में शुक्रवार को अतिक्रमण विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शासकीय भूमि पर बने अवैध कब्जों को हटाया। प्रशासन की टीम ने बुलडोजर की मदद से करीब 50 से ज्यादा अस्थायी और स्थायी दुकानों को ढहा दिया। इस कार्रवाई को लेकर मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा ताकि किसी तरह की अशांति न फैले। बताया जा रहा है कि ये सभी दुकानें सरकारी ज़मीन पर वर्षों से अवैध रूप से संचालित हो रही थीं, जिनके खिलाफ पहले कई बार नोटिस भी जारी किया गया था। नगर निगम और प्रशासन की संयुक्त टीम ने सुबह से ही मोर्चा संभालते हुए ज़मीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की प्रक्रिया पूरी की।