बिलासपुर। CG : नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो कोरेक्स सिरप की तस्करी कर उसे बेचने की फिराक में था। आरोपी को उस्लापुर इलाके से पकड़ा गया है, जहां वो ग्राहक की तलाश में घूम रहा था.
पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उस्लापुर ओवरब्रिज के पास दबिश दी। यहां एक युवक संदिग्ध हालत में मिला, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से दर्जनों शीशियों में नशीली कोरेक्स सिरप बरामद की गई.
पकड़े गए आरोपी की पहचान विकास साहू के रूप में हुई है, जो मंगला का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया कि वह यह नशीला सिरप बनारस से ट्रेन के जरिए लाता था और बिलासपुर में इसे बेचने की कोशिश कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कारवाई की लिए न्याययिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.