जांजगीर चांम्पा। CG: अधिकारियों की उदासीनता और चुप्पी के चलते, ठेकेदार कर रहे मनमानी कहीं पर कंकड़, तो कहीं पर रेत, कहीं पर खड्डा है तो कहीं पर गाड़े हैं खंबे जहां सरियों पर जंग लगती तस्वीर, ठेकेदारों की लापरवाही और अधिकारियों की उदासीनता को साफ दर्शा रहा है। तो वही छत्तीसगढ़ के कांसी कहे जाने वाले खरौद नगर पंचायत बिजली विभाग के सब स्टेशन के लिए मोहताज बनकर रह गए। 2 साल बीत जाने के बाद भी नहीं बन पाया खरौद नगर पंचायत में बिजली विभाग का सब स्टेशन।
आम जनता है त्रस्त, ठेकदार है मस्त और अधिकारी मामले को लेकर विलुप्त,
दरअसल पूरा मामला जांजगीर चांपा जिले के खरौद नगर पंचायत का है जहां खरौद नगर पंचायत में कुछ पहले ही बिजली विभाग का सब स्टेशन बनना था, जिसका वर्कआर्डर 13 मार्च 2023 को जारी हुआ था, जिस कार्य को 5 माह के भीतर पूरा करना था मगर अब 2 साल बीत गया खरौद नगर पंचायत में अब तक नहीं बन पाया बिजली विभाग का सब स्टेशन, आधे अधूरे बनकर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ते नजर आ रहे हैं बिजली विभाग के सब स्टेशन का कार्य।
M/S A.B .Electrical ठेकेदार की मनमानी आई सामने, साल गुजार गया मगर अब तक नहीं बन खरौद नगर पंचायत में बिजली विभाग का सब स्टेशन, ऐसे ठेकेदारों के हाथों में है बिजली विभाग के कार्यों का कमान,, इतने में भी बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मौन, आखिरकार इन सब का कौन है जिम्मेदार।