गरियाबंद | ग्रैंड न्यूज़ ब्यूरो
जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती लालिमा ठाकुर ने आज ग्राम पंचायत कोचबाय में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत “मोर दुआर – साय सरकार” अभियान के अंतर्गत आवास प्लस 2.0 ऐप से सर्वेक्षण कार्य की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने पात्र परिवारों का सांकेतिक सर्वेक्षण कर उन्हें योजना में शामिल किया।
कार्यक्रम की शुरुआत हितग्राहियों — श्रीमती द्रौपदी/बारेलाल, जागेश्वरी/कांशीराम और डोमेश्वरी को तिलक व मिठाई खिलाकर की गई। इसके बाद ऐप के माध्यम से इनका नाम योजना से जोड़ा गया।
श्रीमती ठाकुर ने बताया कि यह अभियान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के “मोर आवास – मोर अधिकार” संकल्प को साकार करने की दिशा में अहम कदम है। यह सर्वेक्षण तीन चरणों में किया जा रहा है, जिसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 तय की गई है।
उद्देश्य यह है कि ऐसे ग्रामीण परिवार जो पूर्व में किसी कारणवश आवास स्थायी सूची या आवास प्लस सूची में छूट गए थे, उन्हें दोबारा जोड़ा जाए।
ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर चल रहे इस विशेष पखवाड़े में सर्वे सचिव/रोजगार सहायक के माध्यम से घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जा रहा है। आवास प्लस 2.0 ऐप के जरिए हितग्राही स्वयं भी मोबाइल से आवेदन कर सकते हैं।
कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती मुकेश बाई, सचिव रोशन साहू, पंच हलधर नाग, रोमन विश्वकर्मा, मुकेश मोंगरे, शकुंतला झा, राधा सोनी, झनेश्वरी, नेहा, डगेश्वर, तोरण बाई समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।