कांकेर। CG: ब्रेकिंग. जिला में अस्पताल में एक महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने सीनियर डॉक्टर्स पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।
बताया जा रहा है कि मरीज को भर्ती कराने के बाद सीनियर डॉक्टर्स उसे देखने तक नहीं आए, और पूरा इलाज जूनियर डॉक्टर्स के भरोसे चल रहा था। यही नहीं, कांकेर में मेडिकल कॉलेज संचालित होने के बावजूद अस्पताल की व्यवस्था में कोई सुधार नहीं दिख रहा है। मरीज की मौत से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में प्रदर्शन किया और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की मांग की।