Viral Video: सामाजिक माध्यम या सोशल मीडिया से आशय पारस्परिक संबंध के लिए अंतर्जाल या अन्य माध्यमों द्वारा निर्मित आभासी समूहों से है। यह व्यक्तियों और समुदायों के साझा, सहभागी बनाने का माध्यम है। इसका उपयोग सामाजिक संबंध के अलावा उपयोगकर्ता सामग्री के संशोधन के लिए उच्च पारस्परिक मंच बनाने के लिए मोबाइल और वेब आधारित प्रौद्योगिकियों के प्रयोग के रूप में भी देखा जा सकता है।
सोशल मीडिया अन्य पारंपरिक तथा सामाजिक तरीकों से कई प्रकार से एकदम अलग है। इसमें पहुँच, आवृत्ति, प्रयोज्य, ताजगी और स्थायित्व आदि तत्व शामिल हैं। इन्टरनेट के प्रयोग से कई प्रकार के प्रभाव होते हैं। निएलसन के अनुसार ‘इन्टरनेट प्रयोक्ता अन्य साइट्स की अपेक्षा सामाजिक मीडिया Archived 2022-08-15 at the वेबैक मशीन साइट्स पर ज्यादा समय व्यतीत करते हैं’।
दुनिया में दो तरह की सभ्यताओं का दौर शुरू हो चुका है, वर्चुअल और फिजीकल सिविलाइजेशन। आने वाले समय में जल्द ही दुनिया की आबादी से दो-तीन गुना अधिक आबादी अंतर्जाल पर होगी। दरअसल, अंतर्जाल एक ऐसी टेक्नोलाजी के रूप में हमारे सामने आया है, जो उपयोग के लिए सबको उपलब्ध है और सर्वहिताय है। सोशल नेटवर्किंग साइट्स संचार व सूचना का सशक्त जरिया हैं, जिनके माध्यम से लोग अपनी बात बिना किसी रोक-टोक के रख पाते हैं। यही से सामाजिक मीडिया का स्वरूप विकसित हुआ है।
सोशल मीडिया की समालोचना विभिन्न प्लेटफार्म के अनुप्रयोग में आसानी, उनकी क्षमता, उपलब्ध जानकारी की विश्वसनीयता के आधार पर होती रही है। हालाँकि कुछ प्लेटफॉर्म्स अपने उपभोक्ताओं को एक प्लेटफॉर्म्स से दुसरे प्लेटफॉर्म्स के बीच संवाद करने की सुविधा प्रदान करते हैं पर कई प्लेटफॉर्म्स अपने उपभोक्ताओं को ऐसी सुविधा प्रदान नहीं करते हैं जिससे की वे आलोचना का केंद्र बिंदु बनते रहे हैं। वहीँ बढती जा रही सामाजिक मीडिया साइट्स के कई सारे नुकसान भी हैं। ये साइट्स ऑनलाइन शोषण का साधन भी बनती जा रही हैं। ऐसे कई केस दर्ज किए गए हैं जिनमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का प्रयोग लोगों को सामाजिक रूप से हानि पहुँचाने, उनकी खिचाई करने तथा अन्य गलत प्रवृत्तियों से किया गया।
सोशल मीडिया पर कंटेट के नाम पर अश्लीलता परोसी जा रही हैं. अच्छे कंटेट्स की कमी नहीं है, मगर सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए क्या कुछ नहीं कर रहे हैं. लोग रील बनाने और सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज बटोरने के लिए कुछ भी करने को रेडी रहते हैं. लोग पब्लिक प्लेस पर भी डांस या स्टंट करने से नहीं चूकते हैं. मगर, इस बात को भूल जाते हैं कि उनके रील बनाने के चक्कर में लोगों को कितनी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
अभी सोशल मीडिया पर दो लड़कियों का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे बीच ट्रैफिक में डांस करती हुईं नजर आ रही हैं. आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस वीडियो पास से गुजर रहे एक शख्स ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद ये खूब वायरल हुआ. वहीं, खबर ये है कि पुलिस स्वतः संज्ञान लेते हुए मामले की जांच कर रही है.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @CameramanTarun नाम के आईडी से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि दो लड़कियां सड़कों पर डांस करती हुई नजर आ रही है. इसमें एक लड़की काले छोटे कपड़ों में है तो दूसरी लड़की सलवार सूट पहनी हुईं है.
वायारल वीडियो में लड़कियों की डांस ने आनेजाने वालों को ध्यान खिंचा. गाड़ी से आने जाने वालों ने डांस देखने के लिए गाड़ियों को रोक लिया और वीडियो रिकॉर्ड कर ली. इसकी वजह से सड़क पर जाम लग गया. रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो बुधवार दोपहर को फिल्माया गया था, लेकिन यह गुरुवार यानी 17 अप्रैल को वायरल हो गया. लोगों ने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
मामले पर बोलते हुए, एसीपी ट्रैफ़िक गुरप्रीत सिंह ने कहा, ‘सड़क के बीच में रील बनाना ट्रैफ़िक नियमों का उल्लंघन है. हम वीडियो की पुष्टि कर रहे हैं और इसमें शामिल लड़कियों की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं। पूरी जांच की जाएगी.
इस वीडियो पर लोगों ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा है, इन जैसी मानसिक विकलांग लड़कियों की वजह उन लड़कियों का नुकसान हो जाता है जो सही में कुछ करना चाहती हैं जीवन में. क्योंकि लोग अपवादों को ही उदाहरण बना लेते हैं. एक दूसरे यूजर ने कहा, लडकियां हैं ना इसलिए पुलिस को ये कभी मिलेंगी ही नहीं. अगर लड़के होते अभी तक थाने में बैठे होते. अब पुलिस वालो की भी कोई गलती नहीं है इसमें. इनसे वेचारे वो भी डरते हैं. क्या पता कौन सा केस लगा दे.