अंबिकापुर। CG BREAKING: पिछले कुछ महीनों से अंबिकापुर और आसपास के इलाके से आत्महत्या की लगातार खबरें सामने आ रही हैं, इसी कड़ी में अब एक और दिल दहला देने वाला मामला अंबिकापुर से सामने आया हैं. शहर के बस स्टेड के पास स्थित एक होटल में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं.
मिली जानकारी के अनुसार युवक मनीष गुप्ता कन्या परिसर क्षेत्र का निवासी जो कि कपड़ा कारोबारी था, वह कपड़े का व्यापार करता था. बताया जा रहा हैं कि वह कल दोपहर 12 बजे घर से निकला और अंबिकापुर के पास स्थित बस स्टेड के पास होटल स्थित एक होटल के कमरा नंबर 103 में रुकने की खबर सामने आई हैं, हैरानी कि बात ये हैं की युवक जिस कमरे में रुका हुआ था उसी कमरे में उसने फांसी के फंदे पर झूलकर मौत को गले लगा लिया।
घटना की जानकारी पाकर पुलिस तत्काल घटना स्थल पहुंचकर जाँच कर रही हैं. मौके पर FSL की टीम भी मौजूद हैं. युवक ने किस कारण से आत्महत्या की,उसकी वजह साफ नहीं हो पाया हैं. फ़िलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी हैं. इधर मृतक के परिवार वाले सहित परिचित लोग भी घटनास्थल पहुंच चुके हैं.