जांजगीर-चांपा।CG NEWS :जांजगीर-चांपा जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। थाना शिवरीनारायण और साइबर टीम की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस ने 01 लाख रुपए मूल्य का 05 किलो 122 ग्राम गांजा बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तुस्मा के हरीश साहू नामक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर एक बोरी में गांजा लेकर तुस्मा की ओर आ रहा है। सूचना मिलने के बाद, पुलिस ने तुरंत रेड कार्यवाही की और आरोपी को धर दबोचा।
आरोपी के कब्जे से 05 किलो 122 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये आंकी गई है। साथ ही, आरोपी के पास से उसकी बजाज पल्सर मोटरसाइकिल और एक मोबाइल भी जब्त किया गया।
इस मामले में आरोपी के खिलाफ थाना शिवरीनारायण में अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी शिवरीनारायण निरीक्षक भास्कर शर्मा की सराहनीय भूमिका रही, जिनकी टीम ने यह सफलता प्राप्त की। पुलिस के अनुसार, इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ताकि जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।