जांजगीर चांम्पा।CG NEWS :राजस्व पटवारी संघ के जिला जांजगीर चांम्पा में जिलाध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के पदों का चुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। यह चुनाव ज्ञान रोशनी कॉलेज, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास स्थित केन्द्रीय विद्यालय के समीप खोखरा में आयोजित किया गया। निर्वाचन अधिकारी सुधीर पंडा और संतोष पटेल के निर्देशन में हुआ इस चुनाव में जिलाध्यक्ष पद पर धर्मेंद्र यादव पुनः निर्विरोध निर्वाचित हुए।
इसके अलावा, सचिव के पद पर संदीप कुमार राठौर और कोषाध्यक्ष पद पर प्रमोद कश्यप निर्विरोध निर्वाचित हुए। तीनों पदों पर निर्विरोध निर्वाचन होने से जिले के पटवारियों में ख़ुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिला।
इस अवसर पर जिले के अन्य वरिष्ठ पटवारी, पंचराम वस्त्रकार, शिव शर्मा, गोपाल राठौर, खुशबू तिवारी समेत जिले के सभी पटवारी उपस्थित रहे। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और उनके नेतृत्व में संघ के कार्यों की सफलता की कामना की गई।
निर्वाचन के इस शांतिपूर्ण और निर्विरोध माहौल ने यह साबित किया कि संघ में एकजुटता और पारदर्शिता है, जिससे भविष्य में पटवारियों के हितों के लिए एक मजबूत नेतृत्व की संभावना बनी रहती है।