रायगढ़। CG NEWS : जिले के तमनार स्थित गारे पेलमा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं, जहाँ बीते शुक्रवार को दोपहर ब्लास्टिंग के दौरान दुर्घटना मे एक व्यक्ति की मौत और डॉ लोगों के घायल होने का मामला सामने आया हैं। वहीं घायलों का ईलाज जिंदल फोर्टिस हॉस्पिटल मे चल रहा हैं। तथा मृतक के परिजनों को 50 लाख रूपये मुआवजा एवं 20 हजार रूपये मासिक पेंशन दिए जाने की घोषणा की गई हैं।
जिले के तमनार ब्लाक मे मौजूद गारे पेलमा माइंस में ब्लास्ट के कार्य मे लगे 3 कर्मी ब्लास्टिंग के कार्य मे लगे थे। जहाँ ब्लास्ट से बचाव को लेकर तीनो शेल्टर वेंन मे बैठे थे। ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर सीधे शेल्टर वें मे जा घुसा। जिससे वेन में मौजूद तीनो कर्मी घायल हो गए, जिनमे से एक की मौक़े पर ही मौत हो गई। वहीं दोनों घायलों को उपचार के लिए जिंदल फोर्टिज मे दाखिल कराया गया हैं। जहाँ उनका सघन उपचार जारी हैं। वहीं घटना मे मृतक के परिवार को जिंदल प्रबंधन दवाई 50 लाख रूपये मुआवजा एवं 20 हजार रूपये मासिक पेंशन देने घोषणा की गई हैं। वहीं जिला प्रशासन द्वारा घटना की विस्तृत जाँच कराये जाने की बात कही जा रही हैं।