दुर्ग।CG NEWS : दुर्ग जिले में शुक्रवार रात को एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन नाबालिगों की जान पर बन आई। यह हादसा तब हुआ जब तीन दोस्त बाइक पर सवार होकर पार्टी के लिए जा रहे थे और इंस्टाग्राम के लिए रील बना रहे थे।
हादसा नेशनल हाइवे 53 पर भिलाई-खुर्सीपार के बीच हुआ। बताया जा रहा है कि इस दौरान उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह दूसरे बाइक से टकराते हुए खड़ी पिकअप से जा भिड़ी। इस दुर्घटना में दो नाबालिगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतकों की पहचान गौतम नगर निवासी जय बंसोड़ (17) और हर्ष मेश्राम (16) के रूप में हुई है। वहीं, घायल तीसरे नाबालिग की पहचान सुपेला खटाल बस्ती निवासी आदित्य चौहान (16) के रूप में की गई, जिसे बाद में उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। यह हादसा न केवल सड़क सुरक्षा की गंभीरता को उजागर करता है, बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए खतरनाक ट्रेंड्स और उनमें शामिल जोखिमों के बारे में भी सचेत करता है।
अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के हादसों से बचने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना और सोशल मीडिया पर बिना सोचे-समझे खतरनाक वीडियो बनाने से बचना जरूरी है।