CG NEWS : सुकमा:क्षेत्रीय स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2025–26 का सफल आयोजन पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय, सुकमा II द्वारा नवोदय विद्यालय समिति, भोपाल क्षेत्र के अंतर्गत किया गया। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न नवोदय विद्यालयों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में खेल भावना, अनुशासन एवं प्रतिभा को विकसित करना था।
इस प्रतियोगिता में कुल 68 विद्यालयों ने भाग लिया, जो कि भोपाल क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं और मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा ओडिशा राज्यों से थे।
प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य बलराम जतव द्वारा किया गया। उन्होंने युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रेरित किया तथा स्वागत भाषण में समग्र शिक्षा में खेलों की भूमिका पर प्रकाश डाला।
पहले दिन खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया (सेलेक्शन ट्रायल) आयोजित की गई, जिसमें 22 संभावित खिलाड़ियों की सूची तैयार की गई।
• दूसरे दिन एक 20-20 क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ, जिसके आधार पर राष्ट्रीय स्तर के लिए अंतिम 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया।
सुकमा क्रिकेट संघ से आए अंपायर रणवीर दान भरथ, गुलाम मुर्तज़ा एवं नरेश ने निष्पक्ष एवं पेशेवर तरीके से चयन प्रक्रिया और मैच का संचालन किया।
विद्यालय के उत्साही छात्र स्वयंसेवकों ने आतिथ्य, लॉजिस्टिक्स और प्राथमिक उपचार की व्यवस्थाएँ कुशलता से संभालीं।
भव्य समापन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के प्राचार्य बलराम जतव ने खिलाड़ियों और आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने शारीरिक शिक्षा विभाग का विशेष धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस बड़े आयोजन को सुचारू रूप से सम्पन्न कराया।
क्षेत्रीय स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2025–26 एक शानदार सफलता रही, जिसमें खेल भावना, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिला। इस आयोजन ने युवा क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का सशक्त मंच प्रदान किया।
इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का समन्वयन श्रीमती रज़िया मोहम्मद, शारीरिक शिक्षा शिक्षिका, जेएनवी सुकमा II द्वारा किया गया। उन्होंने जेएनवी सुकमा II के सभी स्टाफ और छात्रों को उनके अद्भुत सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
यह पूरे सुकमा जिले के लिए गर्व का क्षण है कि इतनी बड़ी स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़, ओडिशा और मध्य प्रदेश के विद्यालयों ने भाग लिया।
CG NEWS : पीएम नवोदय मे क्षेत्रीय स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2025–26 का हुआ आयोजन
