NASA News : अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA विज्ञान की दुनिया में एक ऐसा नाम है जो हर दिन लोगों को अपने मिशन से हैरान करता रहता है. NASA दुनिया की तमाम स्पेस एजेंसी के साथ काम करता है. अब खबर है कि रूसी अंतरिक्ष यात्री एलेक्सी ओवचिनिन और इवान वाग्नर, अमेरिकी डोनाल्ड पेटिट के साथ सात महीने की विज्ञान मिशन के बाद अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से धरती पर लौट आए हैं.
रूसी सोयुज MS-26 अंतरिक्ष यान में तीनों सवार थे. अंतरिक्ष यान रविवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 6:20 बजे कजाकिस्तान के जेज्काजगान शहर के दक्षिण-पूर्व में उतरा. इस लैंडिंग की पुष्टि संयुक्त राज्य अमेरिका की NASA और रूस की रोस्कोस्मोस अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा की गई. दिलचस्प बात है कि उनके पैराशूट-सहायता प्राप्त वापसी का समय अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री डोनाल्ड पेटिट के जन्मदिन के साथ मेल खाता था.
SCBA के पूर्व अध्यक्ष ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर जताई चिंता; J&K: रामबन में भारी बारिश से तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित, 250 घर क्षतिग्रस्त; तीन की मौत, 100 को बचाया गया; PBKS vs RCB Live Score: पंजाब ने बेंगलुरु को दिया 158 रन का लक्ष्य, श्रेयस फेल, सुयश और क्रुणाल को दो-दो विकेट; Bihar: मल्लिकार्जुन खरगे पहुंचे बक्सर, कहा- पीएम मोदी और सीएम नीतीश की जोड़ी केवल कुर्सी के लिए है; HCA-Azharuddin: स्टैंड से अजहरुद्दीन का नाम हटाने का आया फरमान, आदेश के खिलाफ अदालत जाने की तैयारी में अजहर; Gensol: कर्ज के गलत इस्तेमाल को लेकर फंसी जेनसोल की बढ़ेंगी मुश्किलें, सरकार भी कर सकती है जांच;
Ukraine-Russia War: पुतिन के ईस्टर सीजफायर के ऐलान के बाद भी जारी हैं रूसी हमले, जेलेंस्की का दावा; ISS: आठ माह बाद आईएसएस से लौटे दो रूसी व एक अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री, आज एक के जन्मदिन का जश्न; नासा ने दी बधाई; JD Vance: प्रवासन नीति विवाद के बीच पोप फ्रांसिस से मिले उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, ईस्टर संडे की दी शुभकामनाएं; Nepal: राजशाही समर्थकों का सरकार को ठेंगा! चेतावनी के बावजूद प्रतिबंधित क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन किया; Hindu Minister Attacked: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदू मंत्री पर हमला, प्रदर्शनकारियों ने टमाटर-आलू फेंके; World Updates: जांबिया एयरपोर्ट पर भारतीय नागरिक गिरफ्तार, करोड़ों रुपये नकद और सोना बरामद;
NASA ने कहा कि क्रू को करगांडा शहर में एक रिकवरी स्टेजिंग एरिया में ले जाया गया जहां डोनाल्ड पेटिट की स्थिति अच्छी है. NASA ने एक बयान में कहा कि क्रू 11 सितंबर, 2024 को ISS पर पहुंचे थे. उन्होंने अंतरिक्ष में 220 दिन बिताए. इस दौरान उन्होंने पृथ्वी के चारों ओर 3,520 बार परिक्रमा की. इसके साथ ही उन्होंने 93.3 मिलियन मील (150.15 मिलियन किमी) की यात्रा पूरी की.
हालांकि इस दौरान दोनों देश के बीच कई बार रिश्ते तनावपूर्ण हुए. इस महीने की शुरुआत में सोयुज MS-27 अंतरिक्ष यान ने एक और अमेरिकी-रूसी क्रू NASA के जोनाथन किम और रूसी क्रू मेंबर्स सर्गेई रिझिकोव और एलेक्सी जुब्रित्स्की को ISS पर वैज्ञानिक प्रयोग करने के लिए भेजा.
हालांकि अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों ने युद्ध के कारण रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों के तहत रोस्कोस्मोस के साथ अन्य साझेदारियों को समाप्त कर दिया है. NASA और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी जैसे अन्य संगठनों द्वारा प्रशिक्षित और प्रमाणित अंतरिक्ष यात्रियों को जब वे रोस्कोस्मोस का प्रतिनिधित्व करते हैं तो उन्हें कॉस्मोनॉट्स कहा जाता है.