CG NEWS : शहर के स्टेशन पारा क्षेत्र के मुदलियार बाड़ा स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर में स्थापना की रजत जयंती वर्ष पर दो दिवसीय विभिन्न आयोजन किये गये, इस दौरान मंदिर समिति द्वारा विधि विधान से भगवान का विवाह संपन्न कराया गया। इस दौरान साउथ के रीति रिवाज से भगवान वेंकटेश स्वामी का विवाह संपन्न कराया गया।
इस विवाह समारोह बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
राजनांदगांव शहर में तिरुपति बालाजी दरबार सेवा समिति द्वारा रविवार सुबह भगवान बालाजी का विवाह समारोह आयोजित किया गया। इससे पहले शनिवार की देर शाम शहर में बारात शोभा यात्रा निकाली गई थी और आज सुबह विवाह समारोह संपन्न होने के बाद भंडारा प्रसादी वितरण किया गया । तिरुपति बालाजी मंदिर में साउथ के वाद्य यंत्रों की मधुर धुनों के बीच विवाह समारोह का आयोजन किया गया था । इस दौरान साऊथ की परम्परा अनुरूप व्यवस्था की गई थी । इस अवसर पर एक बच्ची ने आकर्षक भारत नाट्यम की प्रस्तुति भी दी । रजत जयंती वर्ष के तहत मंदिर समिति द्वारा मंदिर परिसर में आकर्षक साज-सज्जा की गई थी, तो वही हवन पूजन, महाभिषेक जैसे धार्मिक आयोजन भी इस अवसर पर संपन्न हुए। 25 वें वर्ष के इस वृहद आयोजन में शामिल होकर पुण्य लाभ लेने बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी उमड़े ।
CG NEWS : साउथ के वाद्य यंत्रों के बीच, भगवान बालाजी का विवाह संपन्न
