रायपुर।CG NEWS : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक अहम बयान देते हुए कहा है कि “आदिवासी सबसे बड़े हिंदू हैं।” उन्होंने यह बात आदिवासी संस्कृति और परंपराओं के सम्मान में कही, साथ ही धर्मांतरण पर चिंता जताते हुए कुछ एजेंसियों पर निशाना भी साधा।
मुख्यमंत्री साय ने कहा, “हमारे आदिवासी भाई-बहन सरना को मानते हैं। वे जहां देवी-देवताओं का प्रथम स्वरूप स्थापित करते हैं, वहां बस्तर के बैगा उनके पुजारी होते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि “गौरी-गौरा वहीं विराजते हैं, और गौरी-गौरा व शिव- पार्वती एक ही स्वरूप हैं। आदिवासी समाज बहुत पहले से इनकी पूजा करता आ रहा है, इसीलिए मैंने कहा कि आदिवासी सबसे बड़े हिंदू हैं।”
धर्मांतरण को लेकर भी मुख्यमंत्री ने चिंता जताई। उन्होंने कहा, “आज भी देश में कुछ ऐसी एजेंसियां सक्रिय हैं जो देश को तोड़ने का काम कर रही हैं। ये एजेंसियां आदिवासियों को बहकाने की कोशिश कर रही हैं।” उन्होंने विश्वास जताया कि सरकार इस तरह की साजिशों को विफल करेगी और आदिवासी समाज की आस्था और संस्कृति की रक्षा करेगी।
मुख्यमंत्री के इस बयान को प्रदेश की राजनीति में एक महत्वपूर्ण संकेत माना जा रहा है, खासकर आदिवासी बहुल इलाकों में उनकी नीतियों और प्राथमिकताओं को लेकर।