रायगढ़।CG NEWS : परशुराम जयंती के अवसर पर इस वर्ष एक बार फिर रायगढ़ में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस आयोजन को लेकर हंडी चौक स्थित परशुराम मंदिर में सर्वसमाज की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई, जिसमें आगामी 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम की जयंती को ऐतिहासिक और भव्य स्वरूप में मनाने पर चर्चा की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस बार की शोभायात्रा को पहले से कहीं अधिक भव्य और ऐतिहासिक रूप दिया जाएगा। बैठक में ब्राह्मण समाज सहित अन्य समाजों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया और आयोजन को सफल बनाने हेतु अपने-अपने सुझाव साझा किए। सभी ने आयोजन में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।
ब्राह्मण सेवा समिति के सचिव आदित्य कुमार शर्मा ने बताया कि भगवान परशुराम के जन्मोत्सव को लेकर समाज में गहरी आस्था और उत्साह देखा जा रहा है। महिलाओं, युवाओं और बच्चों में इस आयोजन को लेकर विशेष उत्साह है। उन्होंने कहा कि परशुराम जयंती के माध्यम से समाज को एकजुट करने और ब्राह्मण एकता को मजबूती देने का प्रयास किया जाएगा।
आयोजकों के अनुसार, इस वर्ष की शोभायात्रा में विशेष रथ सजावट, भजन मंडलियां, पारंपरिक वेशभूषा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को शामिल किया जाएगा, जिससे यह कार्यक्रम जनमानस के बीच अधिक आकर्षक और प्रेरणादायी बन सके। बैठक में यह भी बताया गया कि बीते 25 वर्षों से यह शोभायात्रा परंपरागत रूप से निकाली जाती रही है और हर वर्ष इसकी भव्यता में वृद्धि हो रही है।
यह आयोजन न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक होगा, बल्कि समाज में आपसी सौहार्द और सांस्कृतिक एकता का संदेश भी देगा। आयोजकों ने समस्त रायगढ़वासियों से अपील की है कि वे शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर भगवान परशुराम के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित करें।