जांजगीर-चाम्पा। CG NEWS :गुड फ्राइडे के अवसर पर 18 अप्रैल को जिले के अकलतरा-बलौदा मुख्य मार्ग स्थित परसाही, बाना और बम्बनिन क्षेत्र के सेवाश्रम में विशेष धार्मिक आयोजन किया गया। ईसाई धर्मावलंबियों द्वारा इस दिन प्रभु यीशु मसीह के क्रूस पर चढ़ाए जाने की स्मृति में क्रूस यात्रा निकाली गई, जो कब्रिस्तान से प्रारंभ होकर सेवाश्रम तक पहुंची।
क्रूस यात्रा के दौरान प्रभु यीशु के जीवन और उनके बलिदान को जीवंत चित्रण के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। यह यात्रा ईसाई समुदाय के लिए विशेष महत्व रखती है, क्योंकि इसी दिन प्रभु यीशु मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था और उन्होंने मानव जाति के उद्धार हेतु अपने प्राण त्यागे थे।
सेवाश्रम में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ, जिसमें प्रभु यीशु की सात वाणियों पर प्रवचन दिया गया। श्रद्धालुओं ने ध्यान और भक्ति भाव से प्रभु यीशु के अंतिम वचनों पर मनन करते हुए सत्संग में भाग लिया। इस दिन को ईसाई समुदाय ‘काला दिवस’ के रूप में भी मनाता है, जब वे प्रभु के दुःख और बलिदान पर चिंतन करते हैं।
प्रवचन में बताया गया कि यदि प्रभु यीशु ने अपने प्राणों का बलिदान नहीं दिया होता, तो मानवता को मोक्ष और उद्धार का मार्ग नहीं मिलता। उनका यह बलिदान संपूर्ण मानव समाज के लिए प्रेम, क्षमा और आत्म-समर्पण का संदेश देता है।