बिलासपुर। CG : जिले के कोटा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां शादी के महज तीन दिन बाद ही एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती की लाश मायके में घर के टॉयलेट में फांसी के फंदे पर लटकी मिली। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें युवती ने यह कदम अपनी मर्जी से उठाने की बात लिखी है और परिवार को परेशान न करने की अपील की है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
घटना कोटा क्षेत्र के ग्राम अमाली की है, जहां रहने वाली 23 वर्षीय लक्ष्मी भैना की शादी 15 अप्रैल को जांजगीर-चांपा जिले के कांसा गांव निवासी दुआस भैना से हुई थी। विदाई के अगले ही दिन युवती को मायके लाया गया था। बताया जा रहा है कि शादी से पहले युवती ने अपने भाई से शादी न करने की इच्छा जताई थी, लेकिन भाई ने लड़के को अच्छा बताते हुए उसे विवाह के लिए मना लिया। सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन 17 अप्रैल की सुबह जब युवती टॉयलेट गई, तो कुछ देर बाद उसकी लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली। स्वजन उसे कोटा के स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मौके से मिले सुसाइड नोट में किसी भी स्पष्ट कारण का जिक्र नहीं है। युवती ने सिर्फ यह लिखा कि वह अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही है और उसके इस फैसले के लिए किसी को परेशान न किया जाए। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है और युवती के ससुराल तथा मायके पक्ष से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए हैं। मामले की जांच कर रहीं एसआई मीना ठाकुर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.