CG NEWS : अग्निशमन विभाग को एक बड़ी सौगात मिली है। जिले को अत्याधुनिक तकनीक से लैस दो नए दमकल वाहन मिले हैं, जिससे अब जिले में कुल दमकलों की संख्या तीन हो गई है। इससे जिले की अग्निशमन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। दमकलों की यह सौगात उन घटनाओं पर त्वरित प्रतिक्रिया देने में मदद करेगी, जहां समय पर पहुंचना जान-माल की रक्षा के लिए बेहद जरूरी होता है।
नए मिले दो दमकलों में से प्रत्येक की जल धारण क्षमता 6000 और 12000 हजार लीटर लीटर है, जबकि पहले से उपलब्ध दमकल वाहन की क्षमता 6000 लीटर की है। इस प्रकार, अब जिले के पास कुल 24 हजार लीटर पानी की क्षमता वाली दमकलें मौजूद हैं, जो किसी भी बड़े अग्निकांड से निपटने में कारगर साबित होंगी। जिला सेनानी ब्लासियस कुजुर ने बताया कि पिछले एक वर्ष से दमकल वाहनों की कमी को लेकर लगातार पत्राचार किया जा रहा था। विभागीय प्रक्रिया में समय लग रहा था, लेकिन हाल ही में बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर गोदाम में लगी भीषण आग की घटना के बाद शासन ने तुरंत संज्ञान लिया और आवश्यक कार्रवाई की गई। बीते 17 अप्रैल को प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हरी झंडी दिखाकर इन दमकल वाहनों को रवाना किया। शासन द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में आवश्यकता के अनुसार इन दमकल वाहनों का वितरण किया गया है। रायगढ़ को मिले इन दो दमकलों से अब ग्रामीण क्षेत्रों और दूरस्थ इलाकों में भी आगजनी की घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई करना संभव होगा। इन दमकलों के आगमन से जिले के नागरिकों में राहत की भावना है और प्रशासन भी अब आपदा प्रबंधन के लिए और अधिक सजग व सक्षम हो गया है।