रायगढ़।BREAKING NEWS: रायगढ़ ज़िले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां धरमजयगढ़ वन मंडल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में जंगली हाथियों का एक बड़ा दल रेल लाइन पार करते हुए देखा गया। यह घटना खरसिया-धरमजयगढ़ रेल कॉरिडोर की रेल लाइन पर हुई, जिसे लेकर वन विभाग और स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गया है।
हाथियों के इस दल में पांच नन्हें शावक भी शामिल हैं, जो आमागांव परिसर से निकलकर बायसी परिसर की ओर बढ़े हैं। जानकारी के अनुसार, इस क्षेत्र में सौ से अधिक जंगली हाथी अलग-अलग दलों में विचरण कर रहे हैं, जिससे वन विभाग की चुनौतियां बढ़ गई हैं।
इस स्थिति को देखते हुए आधे दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया गया है। वन विभाग के अधिकारी, हाथी मित्र दल के सदस्य और स्थानीय प्रशासन लगातार हाथियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं, ताकि किसी प्रकार की जनहानि या फसलों को नुकसान से बचा जा सके।
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, रात के समय अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और किसी भी स्थिति में हाथियों को छेड़ने या उनके करीब जाने का प्रयास न करें।
जंगली हाथियों की लगातार बढ़ती मूवमेंट से यह स्पष्ट है कि वन क्षेत्रों में खाद्य और जल स्रोतों की कमी जैसी समस्याएं उन्हें मानव बस्तियों की ओर आकर्षित कर रही हैं। वन विभाग द्वारा जल्द ही इस पर विस्तृत कार्ययोजना बनाए जाने की संभावना है।