धरसीवा।CG NEWS :छत्तीसगढ़ सरकार की “मोर द्वार साय सरकार” योजना के अंतर्गत प्रत्येक गरीब और आवासहीन परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) का लाभ दिलाने के लिए पूरे राज्य में व्यापक स्तर पर आवास सर्वे किया जा रहा है। इसी क्रम में धरसीवा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुरुद सिलयारी में जिला पंचायत सदस्य सरोज चंद्रवंशी, ग्राम पंचायत की सरपंच रुखमनी साहू, जनपद सदस्य विजय साहू, वार्ड पंचों एवं स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर घर-घर जाकर सर्वेक्षण कार्य में जुटे हुए हैं।
सरोज चंद्रवंशी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि –
> “हमारी सरकार की मंशा है कि कोई भी गरीब परिवार बिना पक्के मकान के न रहे। हम उच्च स्तर के निर्देशानुसार लगातार हर जरूरतमंद तक पहुंच रहे हैं और उन्हें योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रयासरत हैं।”
इस दौरान यह भी स्पष्ट किया गया कि कुछ लोगों द्वारा फैलाई जा रही यह अफवाह पूरी तरह गलत है कि केवल वही लोग पात्र होंगे जिनका नाम 2011 की सर्वे सूची या मनरेगा जॉब कार्ड में है। चंद्रवंशी ने कहा –
> “सर्वे का मकसद हर उस परिवार को चिन्हित करना है, जिनके पास खप्पर वाला या जर्जर मकान है, या जिनका घर कच्चा है। पात्र हितग्राहियों के पास आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि जरूरी दस्तावेज़ होना चाहिए।”
जनपद सदस्य विजय साहू ने भी बताया कि ग्राम पंचायत कुरुद सिलयारी में लगातार अभियान चलाया जा रहा है ताकि कोई भी गरीब परिवार योजना से वंचित न रह जाए।वार्ड पंच सावित्री मरकाम ने ग्रामीणों से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाहों से दूर रहें और सर्वे टीम को पूरा सहयोग दें।