रायपुर।CG NEWS : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है और गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 48 घंटों में राज्य के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ेगा।
मध्य छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में दिन का तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने की आशंका जताई गई है। रविवार को प्रदेश का सबसे गर्म शहर बिलासपुर रहा, जहां पारा 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि आज प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा, मेघ गर्जन, तेज हवा और वज्रपात की संभावना है, जिससे तापमान में थोड़ी राहत मिल सकती है।
रायपुर में मौसम का मिजाज
राजधानी रायपुर में आज आसमान मुख्यतः साफ रहेगा, हालांकि शाम होते-होते आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं। मौसम विभाग ने यहां अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है।
बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को धूप में निकलने से बचने, हल्के और सूती कपड़े पहनने, तथा पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी है।छत्तीसगढ़ के लोगों को आने वाले दिनों में गर्मी से सावधान रहना होगा, खासतौर पर दोपहर के समय घर से बाहर निकलते समय पूरी सावधानी बरतनी चाहिए।