रायपुर।CG NEWS :पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार और कथित हत्याओं के विरोध में रविवार को सजबहार स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सर्व हिंदू समाज द्वारा एक जन आक्रोश रैली निकाली गई। रैली की शुरुआत कॉलोनी के दुर्गा उत्सव मंच से हुई और यह राम जानकी हनुमान मंदिर तक पहुंची, जहां सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
प्रदर्शनकारियों ने पश्चिम बंगाल में हो रही घटनाओं को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की और केंद्र सरकार से राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की। रैली में कॉलोनीवासियों ने बाहर से आकर रह रहे किरायेदारों की पुलिस जांच* कराने की भी मांग की, ताकि कॉलोनी की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।इस जन आंदोलन में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप यदु भी शामिल हुए। उन्होंने कॉलोनीवासियों को आश्वासन दिया कि कॉलोनी की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक से चर्चा की गई है और जल्द ही आवश्यक जांच व कार्रवाई की जाएगी।रैली में बड़ी संख्या में रहवासी मौजूद रहे, जिन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से अपने विचार रखते हुए कानून व्यवस्था की मजबूती की मांग की।