चिरमिरी। CG NEWS :नगर पालिका निगम चिरमिरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोरिया कॉलरी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वारदात को अंजाम देने वाले चोरों को कोरिया कॉलरी पुलिस ने मात्र 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, चोरों ने लोहे की सब्बल से स्कूल ऑफिस का ताला तोड़कर कंप्यूटर चोरी कर लिया था। मामले की सूचना स्कूल प्रबंधन द्वारा तुरंत कोरिया कॉलरी पुलिस चौकी में दी गई, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले, जिनके आधार पर संदेहियों को हिरासत में लिया गया और कड़ी पूछताछ के बाद चोरी में शामिल होने की पुष्टि हुई। पुलिस अब आरोपियों से और पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनके साथ और कौन-कौन लोग इस घटना में शामिल थे। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्रवासियों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है और स्कूल प्रबंधन ने पुलिस की इस तत्परता की सराहना की है।