अम्बिकापुर।CG NEWS :हज़रत बाबा मुराद शाह व हज़रत बाबा मोहब्बत शाह वली. रह. अलैह की दरगाह पर हर वर्ष आयोजित होने वाला उर्स तकिया शरीफ इस वर्ष दिनांक 20, 21 एवं 22 मई 2025 को श्रद्धा एवं भाईचारे के साथ मनाया जाएगा। यह तीन दिवसीय महोत्सव सरगुजा संभाग का सबसे बड़ा सार्वजनिक आयोजन माना जाता है, जो हिन्दू-मुस्लिम एकता का जीवंत प्रतीक बन चुका है।
इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन में न केवल सरगुजा संभाग बल्कि आसपास के जिलों और प्रदेशों से भी हज़ारों की संख्या में ज़ायरीन एवं श्रद्धालु शामिल होते हैं। लोग बाबा की दरगाह में चादर और शिरनी चढ़ाकर मन्नतें मांगते हैं तथा अद्भुत श्रद्धा के साथ कार्यक्रम का हिस्सा बनते हैं।
कार्यक्रम का विवरण:
20 मई 2025: जुलूस – जामा मस्जिद (जय स्तंभ चौक) से विशाल जुलूस निकलेगा, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ तकिया मजार शरीफ पहुंचेगा।
-21 एवं 22 मई 2025: कव्वाली महफिल– देशभर के प्रसिद्ध कव्वालों की भागीदारी में शानदार कव्वाली प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जो श्रद्धालुओं को रूहानी रंग में डुबो देगी।
हर वर्ष की तरह इस बार भी आयोजन में प्रदेश के प्रतिष्ठित नेता, मंत्री, विधायक और अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रहेगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंह देव, राम विचार नेताम, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज, तथा अन्य जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा।
कमेटी की अपील
उर्स कमेटी सभी समुदायों से इस भाईचारे के महाकुंभ में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील करती है। साथ ही प्रशासन से आग्रह किया गया है कि सुरक्षा, ट्रैफिक, पेयजल, विद्युत व्यवस्था और साफ-सफाई जैसी जरूरी सेवाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।इस वर्ष जनाब इरफान सिद्दीकी साहब को उर्स 2025 का संयोजक नियुक्त किया गया है।यह आयोजन हर साल एकता, शांति और सामाजिक सौहार्द का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत करता है।