CG NEWS : लखनपुर प्रतीक्षा बस स्टैंड में पत्रकार संघ कार्यालय का लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू ,भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी ,पार्षद दिनेश साहू, सीएमओ विद्यासागर चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और पत्रकार संघ के सदस्य मौजूद रहे। जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने फीता काटकर पत्रकार संघ कार्यालय का लोकार्पण किया है। पत्रकार संघ लखनपुर के पदाधिकारी ने अतिथियों को फूल वाला पहन कर उनका स्वागत किया। कार्यालय में एसी सहित अन्य कार्यों की मांग की गई। विधायक राजेश अग्रवाल ने एक सप्ताह के भीतर मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि लंबे समय से लखनपुर पत्रकार संघ के द्वारा पत्रकार भवन बनाए जाने मांग की जा रही थी। विधायक राजेश अग्रवाल से भी मांग की गई थी। मांगो उपरांत लखनपुर प्रतीक्षा बस स्टैंड में विधायक राजेश अग्रवाल ने नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू के सहयोग से पत्रकार संघ लखनपुर को कार्यालय की सौगात मिली जिसका आज विधायक राजेश अग्रवाल ने विधिवत लोकार्पण किया है। इस दौरान पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुरेश साहू, अशफाक खान,शमीम खान, मुन्ना पांडे, अमित बारी, प्रताप सिसोदिया हाशिम खान ,जानिसार अख्तर, मनोज कुमार, इमरान अंसारी, प्रिंस सोनी, रुस्तम खान, महफूज हैदर शीतेष सिदार सहित अन्य जनप्रतिनिधि व पत्रकार साथी मौजूद रहे। मंच का संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष व पत्रकार दिनेश बारी के द्वारा किया गया।