नई दिल्ली। New Delhi:अक्सर ऐसा होता है कि जब हम फ्रिज का दरवाज़ा खोलते हैं, तो तेज़ और अजीब-सी बदबू का सामना करना पड़ता है। यह गंध फल, सब्ज़ियां या बचा हुआ खाना खराब होने की वजह से हो सकती है। लेकिन अच्छी बात यह है कि कुछ आसान घरेलू उपायों से इस परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है।
अब आपको हर बार फ्रिज खोलने पर नाक सिकोड़ने की ज़रूरत नहीं! यहां हम लाए हैं कुछ ऐसे स्मार्ट किचन टिप्स जो आपके फ्रिज को ताज़ा और महकता रखने में मदद करेंगे।
1. बेकिंग सोडा, नींबू और विनेगर – पुराने लेकिन सबसे असरदार नुस्खे
इन तीनों को फ्रिज की सफाई या गंध हटाने के लिए सबसे ज़्यादा कारगर माना जाता है। एक बाउल में थोड़ा बेकिंग सोडा रखकर फ्रिज में रखने से बदबू तुरंत गायब हो जाती है। वहीं, नींबू की स्लाइस और सफेद सिरका (विनेगर) भी फ्रिज को नेचुरली डिओडोराइज़ करने में मदद करते हैं।
2. कॉफी बीन्स या ग्राउंड कॉफी
एक छोटी कटोरी में कॉफी बीन्स या पाउडर रख दें। यह न सिर्फ गंध को सोखता है बल्कि एक हल्की, ताज़ा खुशबू भी छोड़ता है जो हर बार फ्रिज खोलने पर मन को भा जाती है।
3. ऐक्टिवेटेड चारकोल
प्राकृतिक डिओडोराइज़र के तौर पर ऐक्टिवेटेड चारकोल बेहद असरदार होता है। इसे किसी कटोरी में डालकर फ्रिज में रखें, और देखें कैसे यह किसी भी बदबू को चुपचाप गायब कर देता है।
4. ओट्स भी हैं मददगार
जी हां! जिन ओट्स को आप नाश्ते में खाते हैं, वो आपके फ्रिज की बदबू हटाने में भी मदद कर सकते हैं। थोड़े से ओट्स को एक बाउल में डालकर फ्रिज में रखें, ये भी गंध को सोखने का काम करते हैं।
5. वनीला एक्सट्रैक्ट – खुशबू से भर देगा फ्रिज
अगर आप चाहते हैं कि फ्रिज में एक मीठी, सुखद खुशबू बनी रहे, तो एक कॉटन बॉल को वनीला एक्सट्रैक्ट में डुबोकर फ्रिज में रख दें। यह नुस्खा न केवल बदबू मिटाता है, बल्कि एक ताज़गीभरी महक भी जोड़ता है।