रायपुर। SPORTS NEWS : एसोसिएशन ने ऑल इंडिया पिक्लबॉल एसोसिएशन के तत्वधान में वर्ल्ड के सबसे तेज गति से बढ़ते पिकलबॉल खेल को प्रदेश में लोकप्रिय बनाने के लिए इस खेल का प्रदर्शन लगातार रायपुर शहर के साथ साथ अन्य जिलों के कॉलेज एवं स्कुल में आयोजित करने का प्रयास कर रहा है। ऑल इंडिया पिकलबॉल संघ के गेम्स प्रमोशन पॉलिसी के अंतर्गत प्रदेश धमतरी जिले में स्थितगुरु घासीदास शास महाविद्यालय कुरुद में पिकलबॉल का डेमोंस्ट्रेशन आयोजित किया गया। जिसमे फिजिकल एजुकेशन के लगभग 75 छात्र, छात्राओं, ने उत्साह पूर्वकभाग लिया, इस प्रदर्शन के आयोजन में महाविद्यालय शारीरिक शिक्षा विभाग के एच ओ डी डॉ ओमजी गुप्ता, प्राचार्य डॉ अरुण मिश्रा, क्रीड़ा अधिकारी शहनाज़ ताज़ का विशेष योगदान रहा। छ्ग पिकलबॉल संघ के सचिव रूपेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदर्शन में वरिष्ठ कोच लुकेश नेताम, मोनेश साहू, रितेश साहू, प्रेम प्रकाश ध्रुव, रोहन मण्डल सहित स्वयं रूपेंद्र चौहान ने उपस्थित खिलाड़ियों को खेल के नियमों एवं स्कील की जानकारी दीं।