गरियाबंद, 21 अप्रैल 2025। गरियाबंद जिले के नवनियुक्त कलेक्टर भगवान सिंह उईके ने आज जिला कार्यालय में विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। उन्होंने निवर्तमान कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल से कार्यभार संभाला। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने श्री उईके को पुष्पगुच्छ भेंटकर नए दायित्व की शुभकामनाएं दीं।
उल्लेखनीय है कि श्री भगवान सिंह उईके 2016 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। वे गरियाबंद जिले के 13वें कलेक्टर के रूप में पदभार संभाल रहे हैं। पदग्रहण के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया।
कलेक्टर श्री उईके ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से परिचयात्मक चर्चा की तथा जिले में संचालित शासकीय कार्यों की सामान्य जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन की योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी, जिससे जिले के आमजन अधिकाधिक लाभान्वित हो सकें।
इससे पूर्व श्री उईके उत्तर बस्तर कांकेर जिले के अंतागढ़ में अपर कलेक्टर के रूप में पदस्थ थे। गरियाबंद में उनके पदग्रहण अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जी.आर. मरकाम, अपर कलेक्टर श्री अरविंद पांडे, श्री प्रकाश राजपूत, श्री नवीन भगत, समस्त एसडीएम सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।