रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते गर्मी के प्रकोप के चलते स्कूल शिक्षा विभाग ने 25 अप्रैल से स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार 25 अप्रैल से 15 जून तक स्कूलों में छुट्टी रहेगी।
बता दें कि प्रदेश में ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से 15 जून तक दिया जाना था, लेकिन बढ़ती गर्मी के चलते आदेश में संसोधन करते हुए 5 दिन पहले से ही छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। यह आदेश शिक्षकों के लिए लागु नहीं होगा। विभागीय समसंख्यक आदेश की शेष कण्डकाएं यथावत रहेंगी।