रायपुर।CG NEWS : मध्यप्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री और भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस के ‘संविधान बचाओ अभियान’ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “संविधान की सबसे ज्यादा धज्जियां कांग्रेस ने उड़ाई हैं” और अब उसी संविधान की किताब को लेकर राजनीति कर रही है।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “अगर कांग्रेस वास्तव में संविधान के अनुसार चली होती, तो देश की यह हालत नहीं होती। आपातकाल लगाकर संविधान को कुचला गया, और संसद में बिल की कॉपी फाड़कर संवैधानिक मर्यादाओं का अपमान किया गया।” उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता आज विदेश जाकर भारत की संवैधानिक संस्थाओं को लेकर बयानबाज़ी कर रहे हैं, जो देश की छवि को नुकसान पहुंचा रहा है।
चुनाव में कांग्रेस का ‘दोहरा चेहरा’
राहुल गांधी और कांग्रेस द्वारा चुनाव प्रणाली पर उठाए गए सवालों को लेकर भी विजयवर्गीय ने तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “जहां कांग्रेस जीतती है, वहां कोई सवाल नहीं उठते, लेकिन जहां हारती है, वहां चुनाव प्रणाली पर संदेह किया जाता है। यह कांग्रेस का दोहरा चरित्र है और जनता इसे अच्छी तरह समझ रही है।”
‘एक देश, एक चुनाव’ पर बोले – ज़रूरी है यह व्यवस्था
‘एक देश, एक चुनाव’ की बात करते हुए उन्होंने कहा कि इससे न केवल समय और पैसा बचेगा, बल्कि देश के विकास को भी गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस पर जेपीसी की बैठक हो रही है और भाजपा पूरी तरह इसके समर्थन में है।
गांधी को लेकर दीपक बैज पर तंज
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के ‘गांधी की आंधी’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विजयवर्गीय ने कटाक्ष किया – “कौन से गांधी की बात कर रहे हैं? जो छुट्टियां मनाने थाईलैंड जाते हैं या वो गांधी जिन्होंने देश के गरीबों की पीड़ा को समझा। यह गांधी तो बीफ खाते हैं, गाय की सेवा नहीं करते।”
अंबेडकर सम्मान कार्यक्रम में कांग्रेस पर और वार
कैलाश विजयवर्गीय भाजपा द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर के सम्मान में आयोजित 10 दिवसीय कार्यक्रम में हिस्सा लेने राजनांदगांव रवाना हुए। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत लोगों को यह बताया जाएगा कि कैसे कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर के साथ धोखा किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल दिखावे के लिए अंबेडकर का नाम लेती है, जबकि असल में उनके विचारों को कुचला गया।