रायपुर।CG NEWS :कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आज रायपुर में मीडिया से चर्चा के दौरान केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में देश में झूठ बोलने का एक ट्रेंड सा बन गया है, और वह भी पूरे जोर-शोर से। ऐसे में अब सच को भी उसी तीव्रता से जनता तक पहुँचाने की ज़रूरत है।
सुप्रिया श्रीनेत ने बताया कि नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस देशभर में प्रेस वार्ताओं का आयोजन कर रही है, ताकि जनता के सामने सच्चाई लाई जा सके। इसी सिलसिले में वह रायपुर पहुंची थीं।
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में हर घंटे औसतन पांच नाबालिगों के साथ दुराचार की घटनाएं सामने आ रही हैं। यह एक बेहद गंभीर और चिंताजनक विषय है, जिसे सरकार नजरअंदाज नहीं कर सकती।
सुप्रिया श्रीनेत ने राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि यह भाजपा नेताओं का आपसी मामला हो सकता है, लेकिन इसका सीधा असर प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था पर पड़ रहा है, जो पूरी तरह से ठप होती दिख रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सच्चाई की लड़ाई लड़ रही है और जनता को सच से वाकिफ कराने के लिए हर मंच का इस्तेमाल किया जाएगा।