रायगढ़।CG NEWS :जिले के कोसमपाली गांव में शुक्रवार को जिंदल की कोयला खदान में हुए हादसे के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। हादसे में घायल हुए मजदूर चन्द्रपाल राठिया की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है।
सोमवार सुबह से ही कोसमपाली गांव के सैकड़ों ग्रामीण जिंदल कोल माइंस के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने खदान के गेट को पूरी तरह से बंद कर दिया है, जिससे कोल माइंस का कामकाज पूरी तरह ठप हो गया है।
ग्रामीणों की मांग है कि मृतक मजदूर के परिवार को उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह कोई पहला हादसा नहीं है, पहले भी खदान में सुरक्षा मानकों की अनदेखी के चलते कई मजदूरों की जान जा चुकी है।
धरना स्थल पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हैं, जिनमें महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, लेकिन अब तक कोई टकराव की स्थिति नहीं बनी है।
चन्द्रपाल राठिया को हादसे के बाद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके पहले हादसे में एक मजदूर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी, जबकि दो अन्य घायल हुए थे।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक मुआवजे और सुरक्षा की गारंटी नहीं दी जाती, तब तक धरना और चक्काजाम जारी रहेगा। प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।